BSNL का नंबर कैसे निकाले (BSNL Ka Number Kaise Pata Kare) (जाने 5 मिनिट में) – 2024

BSNL का नंबर कैसे निकाले – जैसा की आपको पता आज के समय में बहुत ही कम व्यक्ति है जो की BSNL की सिम कार्ड का उपयोग करते है अब ऐसे में यदि आप भी यह सर्च कर रहे है आखिर BSNL का नंबर कैसे पता करे (BSNL Ka Number Kaise Pata Kare) तब आप एक दम सही पोस्ट पर आये है जहा आज आप BSNL का नंबर पता करना सिख जायेंगे और इसी के साथ साथ हमने और अन्य सिम के नंबर पता करने का तरीका बताया हुआ है जिसे आप पढ़ सकते है तो चलिए पोस्ट को शुरू करते है।

BSNL Ka Number Kaise Pata Kare (BSNL का नंबर कैसे पता करे )

बस अभी के समय में बीएसएनएल का नंबर या फिर किसी भी सिम कार्ड का नंबर निकालना कोई मुश्किल काम नहीं रहा है आप बस कुछ चीजें करके किसी भी सिम कार्ड का नंबर मिनट में निकाल सकते हैं और जहां तक कि मैंने आपको बताया है आप इस पोस्ट को अगर पढ़ते हैं पूरा तब आप इस पोस्ट के माध्यम से केवल 5 मिनट के अंदर ही बीएसएनएल का नंबर पता कर पाएंगे तो चाहिए BSNL का नंबर जानने के लिए पोस्ट पर आगे बढ़ते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Follow Now) Follow Now
bsnl ka number kaise pata kare
BSNL Ka Number Kaise Pata Kare

USSD Code से BSNL का नम्बर कैसे निकले

USSD Code के द्वारा किसी भी सिम का मोबाइल नंबर आसानी से निकाला जा सकता है जहां यदि आपको USSD Code की जरूरत है तब आप नीचे दिए गए USSD Code को अपने डायलर से डायल करें और जैसे आप इस USSD Code को डायल करते हैं तब आपके सामने आपका नंबर शो हो जाएगा इसी के अलावा बहुत सारे USSD Code है जोकि आपको आपके बीएसएनएल सिम का नंबर निकालने में मदद करते हैं जिनके लिस्ट इस प्रकार है आप एक-एक करके सभी नंबर को ट्राई कर सकते हैं।

  • *1#
  • *222#
  • *888#
  • *555#
  • *785#

USSD Code के द्वारा बीएसएनएल का नंबर निकलने का तरीका

  • सबसे पहले अपने फ़ोन के डायलर को ओपन करे।
  • अब उसके किसी भी एक USSD Code को डालें।
  • उसके बाद कुछ टाइम का इंतज़ार करे।
  • अब आपके सामने आपका मोबाइल नंबर दिख जायेगा।

इसके अलावा मेने अभी कल ही एक और पोस्ट लिखा था जहा मेने वोडाफ़ोन का नंबर कैसे निकाले बताया था की आप किस तरह से वोडाफ़ोन का नंबर कैसे निकाले का नंबर पता कर सकते है जहा को आप पढ़ सकते है।

BSNL App से BSNL Ka Number Kaise Pata Kare ?

यदि आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तब आप BSNL की ऑफिसियल ऐप को डाउनलोड करके भी इस सिम का नंबर का निकल सकते है जहा यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तब आप आसानी से प्लेस्टोरे के माध्यम से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है जिसका पूरा तरीका मेने बताया है।

bsnl ka number kaise pata kare 1 1
  • सबसे पहले प्लेस्टोर में जाए।
  • उसके बाद आपको My BSNL App लिख कर सर्च करना है
  • अब आपके सामने इस ऐप का आइकॉन दिख जायेगा
  • अब आपको इस ऐप को इनस्टॉल कर लेना है।
  • जब ऐप इनस्टॉल हो जाए उसके बाद आपके सामने अपने आप अपना मोबाइल नंबर दिख जायेगा।

इसके अलावा और भी तरीके है जहा यदि आप अपने सिम कार्ड में रिचार्ज कर लेते है तब आप अपने नंबर से किसी और नंबर पर मेसेज को भेज सकते है या फिर आप अपने सिम से किसी दूसरे नंबर पर कॉल कर सकते है तब आप आसानी से अपने सिम के नंबर को जान सकते है।

इन्हें भी पढ़े –

और पोस्ट के अंत में

आज मेने इस पोस्ट के माध्यम “BSNL Ka Number Kaise Pata Kare” के बारे में जानकारी दी है और मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आई होगी जहां यदि आपका इस पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल याद सुझाव है तब आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं हम आपके सभी कमेंट के जवाब अगले दिन इसी पोस्ट के नीचे पब्लिश करें जिन्हें आप उन्हें इस पोस्ट पर आकर पढ़ सकते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Follow Now) Follow Now

Leave a Comment